Skip to main content

तिरंगे पर चला चाकू...

राजनीतिक हस्तियां ये मान कर चलती हैं कि वे मनमानी करते रहेंगे.और इसका खामियाज उन्हें नहीं भुगतना पड़ेगा..छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में कुछ राजनीतिक लोगों ने कुछ ऐसा ही सोच लिया..लिहाजा उन्होंने मीडिया के सामने ही राष्ट्रीय अखंडता को तार-तार करने का काम किया...लेकिन मीडिया ने जब अपने दायित्वों को समझते हुए इस घटना को सामने लाया तो अपने आपको जनता की हितैषी बत्ताने वाले इन सफेदपोश लोगों की पोल खुल गई...हुआ यूँ कि वाराणसी में हुए धमाके के बाद संवेदनशीलता दिखाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नौ दिसंबर को अपना जन्मदिन नहीं मनाने की घोषणा के बावजूद छत्तीसगढ़ के कांग्रेसियों थोड़ा ज्यादा उत्साह दिखाया और उन्होंने इस अवसर पर जो केक काटा वह तिरंगे के रूप में...इस दौरान ये सफेदपोश भूल गए कि वे छूरा किस पर चला रहे हैं.तीन रंगों वाला राष्ट्रीय ध्वज और उसमें बीच में अशोक चक्र..कांग्रेस पदाधिकारियों ने केक काटते समय इसे नजरअंदाज कर दिया..तिरंगे वाले केक को चाकू से टुकड़ों-टुकड़ों में काँटा और स्वाद लेकर कहा वाह-वाह...इससे पहले भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धन्नेद्र साहू पर एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता के निधन पर तिरंगा लपेट कर श्रध्दजंलि दिए जाने पर हंगामा हुआ था.इस मामले में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले में अपराध कायम कर लिया था..इस गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने कोतवाली सीएसपी मनीषा ठाकुर के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया था..बहारहाल इस मामले में दोषी कांग्रेस नेताओं की अब तक गिरफ्तारी तो नहीं हो पाई.इस बीच शहर कांग्रेस अध्यक्ष इंदरचंद धाड़ीवाल ने एक बार फिर तिरंगा का अपमान कर दिया है..तिरंगे के साथ सोनिया गांधी के जन्मदिन पर इतना अपमानजनक व्यवहार करने के बाद भी कांग्रेसी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है.शहर कांग्रेस अध्यक्ष इंदरचंद धाड़ीवाल कहते हैं "हो ही नहीं सकता, केक में चक्र है ही नहीं जिसने बनवाकर लाया है वो भी कह रहा है कि नहीं है..अगर चक्र होगा तो मैं पांच लाख रुपए देने को तैयार हूं..अगर चक्र है भी तो आप फोटो में से उसे डिलीट करवा दीजिए" प्रदेश कांग्रेस महामंत्री सुभाष शर्मा ने भी कहा है कि "इस बारे में मैं कुछ नहीं जानता..केक आया, हमने काटा और खा गए, बस..केक शहर कांग्रेस अध्यक्ष धाड़ीवाल ने मंगवाया था...

Comments

Anonymous said…
in sab salo ko jel me daal dena chahiye
L.R.Gandhi said…
ये सेकुलर शैतान तो पूरे राष्ट्र को खा रहे हैं इन्हें तिरंगे की क्या परवाह है...

Popular posts from this blog

मीडिया का व्यवसायीकरण

  मीडिया का व्यवसायीकरण होता जा रहा है..व्यासायी घराने अपना हित साधने के लिए मीडिया और उसके संसाधनों का जबरदस्त दोहन कर रहे हैं...उनके हित के आगे खबरों की कोई अहमियत नही..चाहे वह खबर सामाजिक सारोकार से ही जुड़ा हुआ मुद्दा क्यों न हो...जब हम लोगों को एक पत्रकार के रूप में दायित्वों को बताया गया तब हमने सोचा  था कि हम अपने दायित्वों के लिए किसी से समझौता नहीं करेंगे...लेकिन दायित्वों का पढ़ाया गया पाठ अब किताबों तक ही सीमित रह गया है...कौन सी खबर को प्रमुखता से दिखाना है..और कौन सी खबर को गिराना है...ये वे लोग निर्धारित करने लगे हैं..जिनका पत्रकारिता से कोई सारोकार नहीं है...आज का पत्रकार सिर्फ कठपुलती बन कर रह गया है...डमी पत्रकार..इन्हें वहीं करना है...जो व्यसायी घराने के कर्ता-धर्ता कहें..मीडिया के व्यवसायीकरण ने एक सच्चे पत्रकार का गला घोंट दिया है..घुटन भरे माहौल में काम की आजादी छीन सी गई है..व्यवसायी घरानों ने मीडिया को एक जरिया बनाया है..जिसके जरिए वह सरकार तक अपनी पहुँच बना सके..और अपना उल्लू सीधा कर सके..अपना हित साधने के लिए इन्होंने मीडिया को आसान जरिया चुना है...मीडिया के इस

लाइव एनकाउंटर ऑन द टेलीविजन !

आज की नई पीढ़ी कल्पना में जी रही है...फेंटेसी में यह नई-नई कहानियां बुनते रहते हैं...कभी स्पाइडर मैन...कभी सुपर मैन बनकर यह दूसरों से लड़ते हुए अपने-आप को सपने में देखते हैं..लेकिन जब सपना टूटता है..तो इन्हें अपने हकीकत का एहसास होता है....लेकिन कभी-कभी सपनों को यह हकीकत का अमलीजामा पहनाने की कोशिश करते हैं...जिसके कारण ये सलाखों के पीछे भी पहुँच जाते हैं...ऐसा ही कुछ हुआ है..रायपुर के स्कूली छात्र सुमेर सिंह के साथ...जो इसी फेंटेंसी करेक्टर की चक्कर में आज पुलिस की गिरफ्त में पहुँच चुका है..दरअसल यह महोदय एक न्यूज चैनल दफ्तर पहुँचकर खुद को सीबीआई एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बता रहे थे..इनके मुताबिक अब तक 28 एनकाउंटर करने के बाद इन्हें कोलकाता से छत्तीसगढ़ में नक्सली एनकाउंटर करने के लिए भेजा गया है...पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो उनके होश गुम हो गए..गिरफ्तारी के बाद सारा माजरा समझ में आया...पुलिस ने मीडिया बनकर इस सीबीआई एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को पकड़ा... अब तक छप्पन, शूटआऊट एट लोखणंडवाला....जैसी फिल्मों से इंस्पायर यह जनाब खुद को सीबीआई एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बताते हैं..इन्हें नक्सलियों का लाइव

पूर्वोत्तर की अनोखी शमां

  पूर्वोत्तर की मिलजुली संस्कृति के अनोखे संगम के साथ लोगों को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से रायपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम ऑक्टेव 2011 की बेमिसाल शुरूआत हुई..खुले आसमां तले तीन स्तरीय मंच पर पूर्वोत्तर का खनकदार नृत्य..अंग-अंग की खास भाव-भंगिमा का मोहक असर..मृदंग की थाप, बांसुरी की तान और झाल की झनक..नृत्यप्रेमियों का हुजूम..साथ में गुलाबी ठंड का सुहाना मौसम..मानो संध्या की धड़कन में पावों की थिरकन हो रही हो रवां..ऑक्टेव 2011 में पुलिस लाईन ग्राउंड में रंग-बिरंगी रोशनी के बीच जीवंत हो रहा था यह नजारा.. कार्यक्रम का आकर्षण पारंपरिक फैशन शो के रूप में सामने आई..इसमें आठों राज्य के लोगों ने अपने-अपने राज्य के परिधानों के साथ कैटवाक किया..नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय आदि प्रदेशों के कलाकारों ने भी अपने परिधानों से दर्शकों पर छाप छोड़ी..इसके बाद इन राज्यों के लोकनृत्यों की बारी थी..मणिपुर के थांग ता व ढोल ढोलक चोलम की प्रस्तुति..मणिपुर में याओशांग यानी होली के मौके पर इसकी प्रस्तुति की जाती है..भक्तिरस से परिपूर्ण इस नृत्य का प्रमुख