Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2018

कानून अभी जिंदा है ‘सुल्तान’

सलमान सेलिब्रिटी है। सैकड़ों दिल की धड़कन हैं। काला हिरण शिकार केस में जब उन्हें सजा सुनाई गई तो किसी ने इस फैसले का स्वागत किया तो किसी ने उनको जमानत मिल जाने को लेकर दुआएं की। लोगों की दुआओं का असर भी दिखा। सलमान खान को काला हिरण मामले में आखिरकार जमानत मिली और 2 रातों से जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदी नंबर 106 बनकर रह रहे सलमान खान जेल से बाहर आ गए।  इस पूरे प्रकरण में सोशल मीडिया में  मजेदार रिएक्शन सामने आए।कई लोग सलमान के खिलाफ आए इस फैसले से नाराज नजर आए, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कानून हर किसी के लिए बराबर होना चाहिए। खैर सोशल ट्रेंड को समझा जाए तो कई ने लिखा -  "काले हिरण का जीवनकाल: 10 से 15 साल, काले हिरण को मारने के बाद कोर्ट में केस का जीवनकाल: 20 साल" वहीं गुस्से में लोगों ने पोस्ट किया -हिरण को तो इंसाफ मिल गया, सलमान की कार से मरे इंसानों का क्या? लोगों ने खुलकर सोशल मीडिया पर अपनी बातों को रखा।   यह तो रही सोशल मीडिया की बातें। लेकिन सलमान को सजा सुनाए जाने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने यह कहकर एक नया विवाद पैदा कर दिया है