Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2010

ओबामा की इकॉनोमी यात्री

दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का भारत दौरा...जिसको लेकर पूरी दुनिया की नजर इस समय भारत पर है..आखिर दुनिया के इस ताकतवर शख्स को भारत क्यों आना पड़ा..वह भी ऐसे समय में जब अमेरिका आर्थिक मंदी से जूझ रहा है..भारत की मीडिया इस समय ओबामा की पल-पल की खबरें इकट्ठी कर रही है..सभी यही जानना चाहते हैं कि ओबामा की इस यात्रा पर किन-किन मसौदों पर खास चर्चा हुई..लेकिन लगता है अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबमा के दिल में भारत और चीन की आर्थिक तरक्की का खौफ कुछ ज्यादा ही बैठ गया है..तभी तो भारत यात्रा के पहले वो रोज अपने देश में किसी ने किसी वर्ग से भारत और चीन से मुकाबले के लिए तैयार होने की बात कहते आ रहे थे.अभीं हाल ही में ओबामा ने अपने देश के रिसर्च एंड डेवलपमेंट यानी आरएंडडी विभाग को खास तौर पर हिदायत दी कि वो भारत और चीन की बढ़ती कारोबारी हैसियत के मद्देनजर अपनी नीतियां बनाएं..और अब वे अपने देश के बच्चों से भी ऐसी बात करते नजर आएं..खासकर के बंगलुरू और बीजिंग के बच्चों को लेकर ओबामा ने अपने मुल्क के बच्चों को सावधान किया..पेंसिलवेनिया मैग्नेट स्कूल के एक समारोह में ह