Skip to main content

कब रूकेगा खिलाड़ियों की जिंदगी से खिलवाड़......

हमारे देश में खिलाड़ियों का तब तक ही दबदबा है....जब तक वे अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन कर रहे होते हैं..लेकिन जब ये खिलाड़ी अपने खेल को बाय बोलते हैं...तो उन्हें भी हमारी सरकार बाय बोल देती है..सुविधा के नाम पर केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों के पास ढेर सारी योजनाएं हैं...लेकिन इनकी जमीनी हकीकत कुछ औऱ ही है...समय-समय पर ऐसे उदाहरण हमारे सामने आते रहते हैं..ताजा उदाहरण तो ओलंपिक में एथलेटिक्‍स में भारत के लिए पदक जीतने वाली धावक पीटी ऊषा का ही है...लेकिन इससे भी भयावह एक ऐसी खिलाड़ी की दास्तां है..जो जिंदगी की थपेड़ों में ऐसी उलझी की उसे देह-व्यापार के धंधे में धकेल दिया गया..और इस खिलाड़ी की सुध लेने वाला कोई नहीं है..यह खिलाड़ी कोई मामूली खिलाड़ी नहीं है..यह हाईजम्प और लॉग जम्प की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है..जिसने देश में ही नहीं देश के बाहर भी जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया....और कई मैडल अपने इस वतन के लिए जीतें.....आखिर हमारे खिलाड़ी गुमनामी में क्यों खोते जा रहे हैं..इस सवाल का जबाव शायद किसी के पास नहीं है....

देश के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का एक खास मुकाम है...जिन्हें सरकार एकाध बार सम्मानित करके भूल जाती है..लेकिन ये खिलाड़ी उस गुमनामी में चले जाते हैं...जहां उन्हें पूछने वाला कोई नहीं होता...हमारे खिलाड़ियों के साथ ऐसे वाक्ये सामने आते रहते हैं...ओलंपिक में एथलेटिक्‍स में भारत के लिए पदक जीतने वाली धावक पीटी ऊषा पांच अक्टूबर को जब भोपाल पहुंची तो अपना अपमान देख उन्‍हें काफी बुरा लगा...अपने अपमान से वो इतनी आहत हुईं कि मीडिया के सामने ही वो रो पड़ीं...भारतीय खेल प्राधिकरण साई क्षेत्र केन्द्र के हॉस्‍टल और प्रशिक्षक निवास के उद्घाटन समारोह में पीटी ऊषा को आमंत्रित किया गया था...कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन ने किया था..एयरपोर्ट पर कोई लेने नहीं पहुंचा..किसी तरह पीटी ऊषा केंद्र पहुंच गईं, लेकिन वहां भी उनके ठहरने का कोई खास इंतजाम नहीं था..केंद्र के अधिकारी केन्द्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री एमएस गिल के स्‍वागत की तैयारियों में जुटे हुए थे...ये सब देखकर पीटी ऊषा को बहुत बुरा महसूस हुआ..जब उन्‍हें बर्दाश्‍त नहीं हुआ तो मीडिया के सामने वो रो पड़ीं..उन्होंने कहा कि खेल में भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए..वो ऐसे व्‍यवहार से काफी आहत महसूस कर रही थीं..लेकिन इससे भी भयावह एक ऐसी खिलाड़ी की दास्तां है..जो जिंदगी की थपेड़ों में ऐसी उलझी की उसे देह-व्यापार के धंधे में धकेल दिया गया..और इस खिलाड़ी की सुध लेने वाला कोई नहीं है..जब इस खबर की मैंने रिपोर्टिंग की थी...तो मुझे काफी दुख हुआ था...छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जिस्मफरोशी के धंधे में अगस्त में पकड़ी गई एक लड़की हाईजम्प और लॉग जम्प की राष्ट्रीय खिलाड़ी निकाली.. यह युवती है..रीमा (परिवर्तित नाम)...जिसने जिंदगी भर अपना सब कुछ खोया ही है....जिंदगी से इसे ठेरों शिकायतें हैं..मां की कोख से धरती पर आई तो पिता का साया जाता रहा...बड़ी हुई तो प्रदेश असम का नाम रौशन किया...एक फुटबॉल खिलाड़ी से उसकी शादी भी हुई...लेकिन शादी के आठ साल बाद ही वह भी उसे छोड़ गया..फिलहाल रीमा अपनी सात साल की बच्ची के सहारे जिंदा है....लेकिन प्रदेश का नाम रौशन करने के बाद भी उसे प्रदेश सरकार से कोई सहायता नहीं मिली....ऐसे में अपनी और अपनी बेटी की जीविका चलाने के लिए वह इस दलदल में आ धंसी....हम कितना भी दम भर लें....लेकिन हमारे देश के खिलाड़ी उचित सुविधाएं नहीं मिलने के कारण हमेशा रूसवाई का शिकार होते हैं..लेकिन इसका जिम्मेदार कौन है..आप इसका बखूबी अंदाजा लगा सकते हैं...

Comments

rajeev bhai,

bahut hi aachchha likh rahe ho.

is story men kaamal likha hai tumne...

plz see

http://dongretrishna.blogspot.com

Popular posts from this blog

मीडिया का व्यवसायीकरण

  मीडिया का व्यवसायीकरण होता जा रहा है..व्यासायी घराने अपना हित साधने के लिए मीडिया और उसके संसाधनों का जबरदस्त दोहन कर रहे हैं...उनके हित के आगे खबरों की कोई अहमियत नही..चाहे वह खबर सामाजिक सारोकार से ही जुड़ा हुआ मुद्दा क्यों न हो...जब हम लोगों को एक पत्रकार के रूप में दायित्वों को बताया गया तब हमने सोचा  था कि हम अपने दायित्वों के लिए किसी से समझौता नहीं करेंगे...लेकिन दायित्वों का पढ़ाया गया पाठ अब किताबों तक ही सीमित रह गया है...कौन सी खबर को प्रमुखता से दिखाना है..और कौन सी खबर को गिराना है...ये वे लोग निर्धारित करने लगे हैं..जिनका पत्रकारिता से कोई सारोकार नहीं है...आज का पत्रकार सिर्फ कठपुलती बन कर रह गया है...डमी पत्रकार..इन्हें वहीं करना है...जो व्यसायी घराने के कर्ता-धर्ता कहें..मीडिया के व्यवसायीकरण ने एक सच्चे पत्रकार का गला घोंट दिया है..घुटन भरे माहौल में काम की आजादी छीन सी गई है..व्यवसायी घरानों ने मीडिया को एक जरिया बनाया है..जिसके जरिए वह सरकार तक अपनी पहुँच बना सके..और अपना उल्लू सीधा कर सके..अपना हित साधने के लिए इन्होंने मीडिया को आसान जरिया चुना है...मीडिया के इस

लाइव एनकाउंटर ऑन द टेलीविजन !

आज की नई पीढ़ी कल्पना में जी रही है...फेंटेसी में यह नई-नई कहानियां बुनते रहते हैं...कभी स्पाइडर मैन...कभी सुपर मैन बनकर यह दूसरों से लड़ते हुए अपने-आप को सपने में देखते हैं..लेकिन जब सपना टूटता है..तो इन्हें अपने हकीकत का एहसास होता है....लेकिन कभी-कभी सपनों को यह हकीकत का अमलीजामा पहनाने की कोशिश करते हैं...जिसके कारण ये सलाखों के पीछे भी पहुँच जाते हैं...ऐसा ही कुछ हुआ है..रायपुर के स्कूली छात्र सुमेर सिंह के साथ...जो इसी फेंटेंसी करेक्टर की चक्कर में आज पुलिस की गिरफ्त में पहुँच चुका है..दरअसल यह महोदय एक न्यूज चैनल दफ्तर पहुँचकर खुद को सीबीआई एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बता रहे थे..इनके मुताबिक अब तक 28 एनकाउंटर करने के बाद इन्हें कोलकाता से छत्तीसगढ़ में नक्सली एनकाउंटर करने के लिए भेजा गया है...पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो उनके होश गुम हो गए..गिरफ्तारी के बाद सारा माजरा समझ में आया...पुलिस ने मीडिया बनकर इस सीबीआई एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को पकड़ा... अब तक छप्पन, शूटआऊट एट लोखणंडवाला....जैसी फिल्मों से इंस्पायर यह जनाब खुद को सीबीआई एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बताते हैं..इन्हें नक्सलियों का लाइव

पूर्वोत्तर की अनोखी शमां

  पूर्वोत्तर की मिलजुली संस्कृति के अनोखे संगम के साथ लोगों को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से रायपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम ऑक्टेव 2011 की बेमिसाल शुरूआत हुई..खुले आसमां तले तीन स्तरीय मंच पर पूर्वोत्तर का खनकदार नृत्य..अंग-अंग की खास भाव-भंगिमा का मोहक असर..मृदंग की थाप, बांसुरी की तान और झाल की झनक..नृत्यप्रेमियों का हुजूम..साथ में गुलाबी ठंड का सुहाना मौसम..मानो संध्या की धड़कन में पावों की थिरकन हो रही हो रवां..ऑक्टेव 2011 में पुलिस लाईन ग्राउंड में रंग-बिरंगी रोशनी के बीच जीवंत हो रहा था यह नजारा.. कार्यक्रम का आकर्षण पारंपरिक फैशन शो के रूप में सामने आई..इसमें आठों राज्य के लोगों ने अपने-अपने राज्य के परिधानों के साथ कैटवाक किया..नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय आदि प्रदेशों के कलाकारों ने भी अपने परिधानों से दर्शकों पर छाप छोड़ी..इसके बाद इन राज्यों के लोकनृत्यों की बारी थी..मणिपुर के थांग ता व ढोल ढोलक चोलम की प्रस्तुति..मणिपुर में याओशांग यानी होली के मौके पर इसकी प्रस्तुति की जाती है..भक्तिरस से परिपूर्ण इस नृत्य का प्रमुख